महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान संचालित कर रहा है व्यवहारिक पाठ्यक्रम
उज्जैन । महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान ने कक्षा-10 उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम संचालित किये हुए हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की है।
इन पाठ्यक्रमों में व्यवहारिक ज्योतिर्विज्ञान (ज्योतिष), व्यवहारिक वास्तु-शास्त्र, पोरोहित्यम (कर्मकाण्ड) एक वर्षीय पाठ्यक्रम प्रमुख हैं। डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिये इच्छुक आवेदक एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से 500 रुपये आवेदन शुल्क के साथ ऑनलाइन फार्म जमा करवा सकते हैं।
प्रवेश के लिये विस्तृत जानकारी संस्थान की वेबसाइट www.mpssbhopal.org और www.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित हो रहा है।