top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये ठोस रणनीति बनायें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये ठोस रणनीति बनायें - मुख्यमंत्री श्री चौहान


 

उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये ठोस रणनीति बनायें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछले दस वर्षों में अधिक से अधिक प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल खोले गये हैं। स्कूल चलें हम अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें। अनाथ बच्चों को स्कूलों में प्रवेश के लिये उनसे जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवासी आदि प्रमाण पत्र नहीं लिये जायें। स्कूलों में बालसभाओं का आयोजन नियमित रूप से किया जाये। स्कूलों के अधूरे भवनों का निर्माण प्राथमिकता से कराये जायें। सभी स्कूलों को अतिक्रमण से मुक्त किया जाये तथा नये बनने वाले स्कूल भवनों में बाउंड्रीवाल बनायी जाये या तार फेंसिंग की जाये।

बैठक में बताया गया कि सर्व शिक्षा अभियान मिशन की जारी वित्तीय वर्ष की 5 हजार 632 करोड़ रूपये की वार्षिक कार्ययोजना स्वीकृत की गई है। शिक्षा के अधिकार के तहत जारी वर्ष में निजी विद्यालयों में 2 लाख 11 हजार बच्चों का प्रवेश कराया गया है। मिशन के तहत वित्तीय वर्ष में स्कूलों के तीन लाख 15 हजार 545 निर्माण कार्य पूरे किये गये हैं। शाला सिद्धी योजना के तहत 24 हजार 167 स्कूलों की कार्ययोजना बनाई गई है। कक्षा 5वी और 8वी के वार्षिक मूल्यांकन के लिये प्रश्न पत्रों का निर्माण राज्य स्तर से किया गया है। शिक्षकों के प्रशिक्षण और दक्षता संवर्धन के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये कहानी उत्सव और मिल बॉचे मध्यप्रदेश जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। प्रदेश में कक्षा एक से 12 तक के कुल विद्यार्थियों एक करोड़ 61 लाख 98 हजार मे से 97 लाख 21 हजार शासकीय स्कूलों में अध्ययन कर रहे हैं। 

Leave a reply