राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत
उज्जैन । मध्यप्रदेश को ग्रामीण गरीब परिवार के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार-स्वरोजगार के अवसर प्रदान कराये जाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज राष्ट्रीय ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान दिवस पर नई दिल्ली में मध्यप्रदेश के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल.एम. बेलवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया।
प्रदेश में दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से गरीबी उन्मूलन के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन वर्ष 2012 से किया जा रहा है। ग्रामीण गरीब परिवारों की महिलाओं को स्व-सहायता समूह के माध्यम से संगठित कर आजीविका के अनेक अवसर उपलब्ध कराये जा रहें है। इन समूहों को ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान से समय-समय पर रोजगार के लिये उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षित कर स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता भी आजीविका मिशन के द्वारा दी जा रही है।
प्रदेश में 50 ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान विभिन्न बैंको के सहयोग से संचालित किये जा रहे है। प्रशिक्षणार्थियों के लिए भोजन, आवास सहित सभी सुविधायें नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। राज्य आजीविका मिशन से 20 लाख से अधिक गरीब परिवारों को स्व-सहायता समूह से जोड़कर उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास किया जा रहा है। प्रदेश के तीन स्व-सहायता समूह को भी राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है। मध्यप्रदेश के सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र, बैंक सखी जैसे नवाचारों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।