जनसुनवाई में आये विभिन्न आवेदनों के निराकरण के लिए दिये निर्देश
उज्जैन । प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई आज अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे द्वारा बृहस्पति भवन में की गई। जनसुनवाई में आये विभिन्न आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
सिध्दसेन मार्ग नदी दरवाजा उज्जैन निवासी राजेश पिता प्रकाशचंद्र जोशी ने आवेदन दिया कि ग्राम रातड़िया स्थित उनकी कृषि भूमि के बटे नंबर को स्वीकृत करवाकर मानचित्र दुरूस्थ करवाने का आवेदन उनके द्वारा दिया गया परंतु अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नही की गई है। इस पर तहसीलदार घटिट्या को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम अनंतखेड़ी तहसील तराना निवासी भारत सिंह पिता बंशीलाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके दादा जी के देहांत के पश्चात उनके स्वामित्व की भूमि का उनके पिता व चाचा के बीच बंटवारा किया जाना था परंतु उनके चाचा द्वारा बंटवारें में धोखाधड़ी कर उनके हिस्से में आने वाली भूमि पर भी अपना अधिकार कर लिया गया है। इस पर एसडीओ राजस्व तराना को जांच कर उचित कार्यवाही करने को कहा गया।
अरविंद पिता बाबूलाल निवासी ग्राम बोलासा तहसील उज्जैन ने आवेदन दिया कि वे एक शिक्षित बेरोजगार हैं तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार के अंतर्गत उन्हें लाभ दिलवाया जाये, इस पर एलडीएम को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
माकड़ौन निवासी कालू पिता अमर सिंह ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव में तथाकथित व्यक्ति द्वारा आपसी शत्रुता के चलते सरकारी मैढ़ को तोड़कर बारिश का पानी प्रार्थी के खेत से निकाला जा रहा है जिस कारण उनकी फसल नष्ट हो रही है। इस पर एसडीएम तराना को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
ग्राम पिपलू तहसील बड़नगर के निवासियों ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। अत: उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास हेतु ऋण उपलब्ध करवाया जाय। इस पर सीईओ जनपद पंचायत बड़नगर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिय गये।
ग्राम पंचायत बांदका तहसील घट्टिया के निवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव के सरपंच द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर गांव के विकास के लिए स्वीकृत धनराशी का दुरूपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा सरपंच द्वारा अनियमितता करने, निर्वाचित पंचों की आवश्यक बैठक नही लेने और विश्वास की रूपरेखा तैयार नही करने का कार्य किया जा रहा है। इस पर सीईओ जिला पंचायत को मामले की जांच कर यथोचित कार्यवाही करने को कहा गया।
कृषि उपज मंडी समिति तराना के कर्मचारी मोईन उद्दीन पिता बशीर खां ने समिति में सफाई कर्मचारी का वेतन कलेक्टर महोदय द्वारा निर्धारित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी दर के अनुसार दिलाये जाने बाबत आवेदन दिया जिस पर सचिव कृषि उपज मंडी तराना को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों मे जनसुनवाई की गई।