top header advertisement
Home - उज्जैन << अब हर सरकारी आयोजन के प्रारम्भ में लगाए जाएंगे पौधे

अब हर सरकारी आयोजन के प्रारम्भ में लगाए जाएंगे पौधे


 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए निर्देश

      उज्जैन । अब हर सरकारी आयोजन के प्रारम्भ में पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर पौधे लगाने का स्थान न होने पर आसपास के क्षेत्र में पौधा लगाया जाएगा, उसके बाद शासकीय आयोजन प्रारम्भ होगा। प्रदेश में प्रत्येक वर्ष 2 जुलाई को वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा इस दिन प्रदेश के सभी जिलों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी आज मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी। उज्जैन जिला मुख्यालय पर वीसी एनआईसी वीसी कक्ष में सम्पन्न हुई, जिसमें संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, अपर आयुक्त डॉ.अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, संयुक्त आयुक्त राजस्व श्री प्रतीक सोनवलकर तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। वीसी का आयोजन गत 2 जुलाई को हुए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिये किया गया था।

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिस प्रकार 2 जुलाई के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को अपार सफलता मिली है, उसी प्रकार भविष्य में भी जन-सहयोग से विभिन्न सरकारी आयोजन करवाए जाएं। वृक्षारोपण के पश्चात अब वृक्षों की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम में सहयोग करने वाले समस्त सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक आदि प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर धन्यवाद दें।

      मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण की तरह ही अब प्रदेश में ‘मिल बांचें मप्र’ कार्यक्रम को जन-आन्दोलन के रूप में चलाना है। हर बच्चा स्कूल जाए तथा पढ़े, यह हमारा प्रयास होना चाहिए। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। हर शासकीय आयोजनों का प्रारम्भ पौध लगाने एवं बेटी की पूजा से होना चाहिए।

      मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये पूरे प्रदेश की जनता, सामाजिक, धार्मिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, मीडिया आदि का साधुवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि प्रदेश में एक दिन में एकसाथ 06 करोड़ 63 लाख पौधे लगाए जाकर एक नया इतिहास रचा गया है।

      वीसी में बताया गया कि वृक्षारोपण में सबसे ऊपर मप्र का होशंगाबाद जिला रहा है, जहां पर 64 लाख 19 हजार पौधे लगाए गए। उज्जैन संभाग के देवास जिले के कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि देवास जिले में 45 लाख 29 हजार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। युवाओं में भी वृक्षारोपण को लेकर विशेष उत्साह था, जिले में 03 हजार व्यक्तियों ने वॉट्सअप पर अपने फोटो पौधे लगाते हुए शेयर किए। मुख्यमंत्री द्वारा देवास जिले को भी सफल वृक्षारोपण के लिए बधाई दी गई।

      वीसी में सिवनी जिले के कलेक्टर श्री गोपाल डाड द्वारा वृक्षारोपण पर पढ़ी गई एक कविता को सभी के द्वारा पसन्द किया गया।

“जिस दिन मरोगे, एक पेड़ लेकर मरोगे,

प्रकृति का कर्ज तो चुका दो यारो,

दो पेड़ तो लगा दो यारो।”

Leave a reply