top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त ने स्वच्छता समन्वयकों को दिए निर्देश

संभागायुक्त ने स्वच्छता समन्वयकों को दिए निर्देश


2 अक्टूबर तक संभाग के सभी जिलों को करें ओडीएफ

      उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने संभाग के सभी जिलों के जिला समन्वयकों को निर्देश दिए कि आगामी 2 अक्टूबर तक संभाग के सभी जिलों को खुले में शौच से मुक्त करवाएं। अभी संभाग के दो जिले रतलाम एवं देवास ओडीएफ नहीं हैं, शेष सभी जिलों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। संभागायुक्त बृहस्पति भवन में संभाग के स्वच्छता समन्वयकों की बैठक ले रहे थे। बैठक में संयुक्त आयुक्त राजस्व श्री प्रतीक सोनवलकर तथा संभाग के सभी जिलों के समग्र स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक उपस्थित थे।

वेण्डर को नोटिस दें

      रतलाम जिले में शौचालय निर्माण का कार्य वांछित गति से नहीं हो पाने के कारण निर्देश दिए गए कि सम्बन्धित वेण्डर को नोटिस दिया जाए। समग्र स्वच्छता के अन्तर्गत जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए युद्ध गति से कार्य किया जाए। निर्धारित समयावधि 2 अक्टूबर तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाए। देवास जिले को भी निर्धारित समयावधि में खुले में शौच से मुक्त बनाए जाने के निर्देश दिए गए।

ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कार्य करें

      बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर ने निर्देश दिए कि संभाग के सभी जिलों में ‘सॉलिड-लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट’ अर्थात ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। संभाग के सभी जिलों को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाना है।

गुणवत्ता अच्छी हो

      संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में बनाए जा रहे विभिन्न प्रकार के शौचालयों की गुणवत्ता उत्तम श्रेणी की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिकारियों को भेजकर निरीक्षण करवाया जाएगा। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर सम्बन्धितों को दण्डित किया जाएगा। बताया गया कि देवास जिले के कन्नौद एवं खातेगांव क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता के शौचालय बनाए गए हैं।

Leave a reply