शतरंज के प्रति समर्पित थे श्री सूर्यवंशी, अंतिम यात्रा आज
Ujjain @ अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि उज्जयिनी जिला शतरंज के पूर्व सचिव, शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री बाबूलालजी सूर्यवंशी का अचानक निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 5 बजे उनके निज निवास बाफना पार्क कालोनी, सेंटपॉल स्कूल के पास, आगर रोड़ से निकलेगी।
श्री सूर्यवंशी अचानक बीमार होकर विगत पांच दिनों से एडमिट थे। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। ऐसे कठिन समय में परिवार ने धैर्य रखते हुए श्री सूर्यवंशी के अंगदान करने का निर्णय लिया है। ताकि किसी के जीवन में उजाला हो सके।
श्री सूर्यवंशी वर्षो तक शिक्षक रहे। वे शतरंज के प्रति समर्पित थे। शतरंज में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया। मध्यप्रदेश सिविल सेवा टीम का प्रतिनिधित्व कर चूके है। जिसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों को तैयार करना शुरू किया। वे उज्जयिनी जिला शतरंज संघ में नियमित शतरंज अभ्यास कक्ष में खिलाडियों को प्रशिक्षित कर रहे थे। बहुत ही सरल एवं सीधे स्वभाव के श्री सूर्यवंशी ने वर्षो से नगर निगम द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का संचालन कर रहे थे।
उज्जयिनी जिला शतरंज संघ उनके असामयिक निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है और परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें एवं उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही परिवार पर आए इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। श्री सूर्यवंशी के निधन पर डॉ. आशीष पाल, महावीर जैन, अनिल गुप्ता, स्वदेश शर्मा, बालकृष्ण आंजना, विनोद बैरागी, संदीप कुलश्रेष्ठ, पंकज राठौर, सौरभ जैन, रमेश शर्मा, डॉ.एनएस पांडेय, मोतीलाल श्रीवास्तव, जयेश खत्री, दिनेश त्रिवेदी, दिव्यांश, श्रीकांत सहित कई शतरंज खिलाडी व गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त किया है।