तीसरे वेतन समझौते की मांग को लेकर 48 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल
उज्जैन। तीसरे वेतन समझौते की मांग को लेकर नेशनल फोरम आॅफ बीएसएनएल
नईदिल्ली के आव्हान पर संघर्ष के द्वितीय चरण में 48 घंटे की भूख हड़ताल
सोमवार 3 जुलाई से प्रारंभ हुई। अपने सहयोगी संगठनों एनएफटीई एवं बीटीईयू
बीएसएनएल तथा अन्य साथियों के साथ जीएसटीडी कार्यालय के समक्ष शुरू हुई
यह हड़ताल आज मंगलवार तक जारी रहेगी। जिला अध्यक्ष सुरेश राव थोपरे के
अनुसार सोमवार को जिला सचिव रमेश कारपेंटर, कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र
सिसौदिया, वरिष्ठ सदस्य कैलाश मालवीय, संगठन सचिव तथा बीटीईयू बीएसएनएल
उज्जैन के मंडल सचिव तथा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विजयकुमार पंड्या एवं
संगठन सचिव विनोद तिवारी व अन्य सहयोगियों द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल में
शामिल हुए।