गुरू गादिपति श्रीमहंत रामगिरी महाराज की पुण्य स्मृति में हुआ भंडारे का आयोजन
उज्जैन। पंचदशनाम जूना अखाड़ा (दत्त अखाड़ा) के पूर्व गादिपति पीर श्रीमहंत रामगिरी महाराज की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को दत्त अखाड़े में पूजन अभिषेक के पश्चात शहर के स्थानीय संतों का भंडारे का आयोजन किया गया।
रामगिरी महाराज के शिष्य श्रीमहंत हरिगिरी महाराज, प्रेमगिरी महाराज की प्रेरणा से थानापति महंत रामेश्वर गिरी महाराज द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें 13 अखाड़ों के साधु संत सहित भक्त शामिल हुए। इस अवसर पर विशेष रूप से महंत इच्छागिरी महाराज, गुप्त गिरी महाराज तथा राजपुरी महाराज उपस्थित थे।