top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी में हुई 4500 मीट्रिक टन शासकीय प्याज की नीलामी

मंडी में हुई 4500 मीट्रिक टन शासकीय प्याज की नीलामी


उज्जैन। कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए प्याज की नीलामी सोमवार को भी हुई। जिसमें शासन द्वारा व्यापारियों को 4500 मीट्रिक टन प्याज नीलामी के माध्यम से बेची गई। 

मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला के अनुसार 3 जुलाई को अंजनी ट्रेडर्स द्वारा 500 मीट्रिक टन प्याज 211 रू. क्विंटल के भाव से, इकरार हुसैन द्वारा 1000 मीट्रिक टन प्याज 220 रू. क्विंटल,  मुकेश निर्मल परिहार द्वारा 500 मीट्रिक टन प्याज 211 रू. क्विंटल, इकरार हुसैन द्वारा 1000 मीट्रिक टन प्याज 232 रू. क्विंटल, धीरज ट्रेडर्स द्वारा 1000 मीट्रिक टन प्याज 211 रू. क्विंटल तथा दीलिप पाटीदार द्वारा 500 मीट्रिक टन प्याज 212 रू. क्विंटल के भाव में खरीदा गया। उक्त नीलामी में नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक दिलीप सक्सेना, मार्केट से राकेश हेडव, खाद्य विभाग से सिंगी, प्रबंधक गजराज सिंह पंवार, वरिष्ठ व्यापारी गोविन्द खंडेलवाल, जीतेन्द्र अग्रवाल, मंडी संचालक कमल सिंह पटेल भेसोदा, मंडी सचिव ओ.पी.शर्मा, मंडी संचालक गण शोभाराम मालवीय, मुकेश हरभजनका उपस्थित रहे।

Leave a reply