top header advertisement
Home - उज्जैन << किसान स्वाभिमान यात्रा आज गुदरी चैराहे से

किसान स्वाभिमान यात्रा आज गुदरी चैराहे से


उज्जैन। किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ करने, मंदसौर में किसानों की मौत के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर केस दर्ज हो, किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लेने जैसी मांगों को लेकर आज सुबह 11 बजे गुदरी चैराहे से किसान स्वाभिमान यात्रा निकलेगी। महाराजवाड़ा कार्तिक चैक ब्लाॅक अध्यक्ष श्रवण शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बंटी चैरसिया तथा दौलतगंज सराफा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मुजीब सुपारीवाले के नेतृत्व में निकलने वाली उक्त यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई कंठाल चैराहे पर पहुंचेगी।

Leave a reply