top header advertisement
Home - उज्जैन << पौधारोपण कर मनाया प्रवेश उत्सव

पौधारोपण कर मनाया प्रवेश उत्सव


 

उज्जैन। शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उ.मा.वि. मालनवासा में सोमवार को सहेली क्रिएटिव ग्रुप द्वारा अर्चना माली, दिपीका सोलंकी, किरण रावल द्वारा बालिकाओं का विद्यालय में प्रवेश उत्सव पौधारोपण के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अधीक्षक संध्या शर्मा एवं शिक्षक राजेश नाहर, कृष्णपालसिंह, दिलीप तिवारी, धर्मेन्द्र सोनी, घनश्याम भारती, निर्मला ओगले, अर्चना टेमरे, सुनीता हिरवे, पदमाकर झामरे, मोनिका कोठारी आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply