5 बच्चों की शिक्षा खर्च ली गोद, गरीब बच्चो को देंगे मुफ्त तालीम
जमाअत मुस्लिम नागौरीयान द्वारा इकरा प्ले स्कूल की शुरूआत, स्टाफ का किया सम्मान
उज्जैन। जमाअत मुस्लिम नागौरीयान के द्वारा इकरा प्ले स्कूल की शुरूआत की
गई। जिसमें नागौरी जमाअत और इकरा प्ले स्कूल स्टाफ को मशाल एज्यूकेशनल
एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से सम्मान पत्र भेंट किया गया। साथ ही तोपखाना
व्यापारी एसोसिएशन ने 5 बच्चों की शिक्षा का खर्च गोद लिया साथ ही गरीब
बच्चों को मुफ्त तालीम दिलाने की घोषणा की।
संस्था अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार इस प्ले स्कूल में ढाई से 3 साल तक
के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। प्ले स्कूल की शुरूआत सोमवार से हुई।
स्कूल प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक लगेगा। क्षेत्रीय
पार्षद मुजफ्फर हुसैन व तोपखाना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद फारूख
पहलवान ने घोषणा की कि गरीब तबके के बच्चों को इस स्कूल में मुफ्त तालीम
दी जाएगी जिनकी फीस व्यापारी एसोसिएशन वहन करेगा। इस अवसर पर फारूख
पहलवान ने 5 बच्चों की शिक्षा का खर्च गोद लिया। इस अवसर पर जमाअत की ओर
से डाॅ. शाहिद नागौरी, मोइनउद्दीन एहमद, डाॅ. मो. इसहाक, वहीद भाई, जावेद
सर, गुलाम मोहम्मद, मुश्ताक, इकबाल आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।