top header advertisement
Home - उज्जैन << लक्की ड्रा में खुली एक्टिवा, बांटे पौधे

लक्की ड्रा में खुली एक्टिवा, बांटे पौधे


उज्जैन। दरगाह कलेक्शन द्वारा ट्रेजर बाजार काॅसमाॅस माॅल में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। ग्राहकों द्वारा 2100 से अधिक खरीदी पर टोकन दिया गया था। लक्की ड्रा में 10 भाग्यशालियों को टोकन खुलने पर इनाम दिया गया। इस अवसर पर पर्यावरण की रक्षा के लिए निःशुल्क पौधे भी बांटे गए। 

प्रथम इलाम के रूप में लगभग 65 हजार की होंडा एक्टिवा गाड़ी असलम कुरैशी को खुली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी विनायक वर्मा, सीएसपी मलकितसिंह, सीएसपी शकुंतला, पार्षद विनू कुशवाह, आॅनर दरगाह कलेक्शन, कमाल उद्दीन कुरैशी दरगाह कलेक्शन संचालक, शाहिद उद्दीन कुरैशी, पत्रकार शमशाद खान, मंसूर कादरी, माॅल मैनेजमेंट दीपक शर्मा, यतीन शर्मा, जाकिर भाई अजंता टेलर, विक्की भैया पंजाब जनरल स्टोर, भरत भैय्या आॅनर प्रकाश टाॅकीज, बादलसिंह चैहान, जावेद डिप्टी, कैलाश चैहान, हाजी शौएब, जफर छोटू कुरैशी, इकबाल भाई सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

Leave a reply