पंवासा से निकली किसान स्वाभिमान यात्रा-किसान ट्रेक्टर ट्राली लेकर निकले
उज्जैन। माधवनगर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार को पंवासा से किसान स्वाभिमान यात्रा निकाली। यात्रा में बड़ी संख्या में किसान ट्रेक्टर ट्राली तथा बैलगाड़ी लेकर शामिल हुए। जीप पर बांधकर शिवराज के पाप का घड़ा निकाला गया जिसे टाॅवर पर ले जाकर कांग्रेसियों ने फोड़ा।
अजीतसिंह ठाकुर के अनुसार भाजपा ने किसान संदेश यात्रा का ढोंग रचाया था इसके खिलाफ पंवासा क्षेत्र से फ्रीगंज तक कांग्रेस ने किसान स्वाभिमान यात्रा निकाली। जिसमें किसानों के साथ कांग्रेसी भी बेल गाडी पर सवार होकर निकले। ठाकुर के अनुसार शिवराजसिंह चैहान किसानों की चिंता नहीं कर रहे है बल्कि किसानो पर गोलियां चलायी जा रही है ऐसे में प्रदेश में किसानो के लिए निकाली जा रही किसान सन्देश यात्रा बेईमानी है और किसानो के साथ धोखा है। यात्रा में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, जिलाध्यक्ष जयसिंह दरबार, राजेन्द्र भारती, योगेश शर्मा, आजम शेख, अशोक सारवान, भरत पोरवाल, संजय ठाकुर, हफीज कुरैशी, ओ.पी. लोट, पार्षद आत्माराम मालवीय, सुंदर मालवीय, राजेन्द्र कुवाल, राजेन्द्र वशिष्ठ, मनीष गोमे, दीपक मेहरे, सुरेन्द्र मरमट, मनोहर चावंड, बाबूलाल टटवाल, प्रभुलाल कबाड़ी, राजेश पटनी, सत्यनारायण जाटवा, राहुल अखंड, सुनील गोठवाल, प्रशांत यादव, रूपेश यादव, सचिन यादव, मुकेश पांचाल, भगवानसिंह मीणा, शेखर सुपेकर, सुरेश वासनिक, जगदीश रघुवंशी, संजय शंकर, संतोष राणा, वंदना मिमरोट, सीता सोनी, सीमा सारवान, देवव्रत यादव, हर्ष, सुरेश गुर्जर, सतीश मरमट, राकेश सिंह, सोहनलाल लोदवाल, अनिल मरमट, शाहिद मंसूरी, रफीक भाई, कैलाश बारोलिया, जितेन्द्र त्रिवेदी, जगदीश मालवीय, चंदन बैरवा, वीनू कुशवाह, राजेश मालवीय, प्रकाश मेहरा, अनवर बाबर, सुनील जैन, राजू भाई आदि शामिल हुए।