उज्जैन संभाग में लगाये गये 45 लाख पौधे
उज्जैन | प्रदेश में नर्मदा नदी के क्षेत्र में वृक्षारोपण महा-अभियान में गत दिवस उज्जैन संभाग में 45 लाख से अधिक पौधे लगाये गये। देवास जिले में नर्मदा नदी का क्षेत्र होने के कारण कमिश्नर उज्जैन श्री एम.बी. ओझा के निर्देशन में पौधे रोपकर रिकार्ड बनाया गया। उन्होंने नागरिकों को पेड़ों की सुरक्षा का भी संकल्प दिलवाया। सीताफल, शीशम, बाँस, करंज, नींबू, आम आदि के पौधे प्रमुख रूप से लगाये गये।