शाही सवारी में 20 लोग करेंगे मंदिर में पुष्पों की साज सज्जा
उज्जैन | श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की शाही सवारी 21 अगस्त को निकाली जायेगी। मंदिर में 20 एवं 21 अगस्त को 20 कर्मचारियों के द्वारा मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर गर्भगृह तक पुष्पसज्जा की जायेगी। इसके लिए प्रषासक श्री एस.एस. रावत ने श्री योगी बाबा बम-बम नाथ समिति के श्री धर्मेन्द्र जोशी को शर्तों के अधीन पुष्पसज्जा के लिए अनुमति दी है।