श्रावण-भादौ मास की सवारियों के दिन स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे
उज्जैन | श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भादौ मास में भगवान महाकाल की सवारियां निकाली जायेंगी। प्रथम सवारी सोमवार 10 जुलाई, द्वितीय सवारी सोमवार 17 जुलाई, तृतीय सवारी 24 जुलाई, चतुर्थ सवारी 31 जुलाई, पंचम सवारी 7 अगस्त, षष्ठम सवारी 14 अगस्त तथा अंतिम शाही सवारी सोमवार 21 अगस्त को निकाली जायेगी। इस तिथियों में डॉ.के.सी. गुप्ता दंत रोग विशेषज्ञ फेसेलिटी सेन्टर में स्वास्थ्य शिविर लगायेगे। शिविर लगाने हेतु डॉ.गुप्ता ने आवेदन-पत्र अनुमति के लिए प्रशासक कार्यालय में प्रस्तुत किया था। प्रशासक श्री एस.एस. रावत ने शिविर लगाने की अनुमति शर्तो के अधिन स्वीकृति प्रदान कर दी है। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। शिविर में निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जायेगा।