top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल की सवारी मार्ग में 10 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे

महाकाल की सवारी मार्ग में 10 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे


 

उज्जैन | श्रावण-भादों मास में श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान महाकाल की सात सवारियां निकाली जायेंगी। महाकाल की प्रथम सवारी सोमवार 10 जुलाई को और अंतिम शाही सवारी सोमवार 21 अगस्त को निकाली जायेगी। सवारी की संपूर्ण व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए सवारी मार्ग के विभिन्न 10 अलग-अलग स्थानों पर 10 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। कैमरे किराये से लिये जायेंगे। इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति ने किराये के 10 सीसीटीवी कैमरे लेने हेतु भावपत्र आमंत्रित किये हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली इच्छुक संस्था 5 जुलाई की शाम 5 बजे तक मंदिर कार्यालय में निविदा प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त भावपत्रों की निविदा समिति के समक्ष अगले दिन 6 जुलाई को खोली जायेंगी। 
    प्रशासक श्री एस.एस. रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण भादों मास में निकलने वाली सवारी के मार्ग में तोप वाली मस्जिद के सामने, चौबीस खम्बा माता मंदिर के सामने, पुरूषोत्तम स्कूल कहारवाडी मस्जिद के सामने, अंडागली चौक, टंकी चौराहा, मिर्जा नईमबेग मार्ग, मिर्जी वाली मस्जिद के सामने, मिर्जा नईमबेग मार्ग, काजीजी मस्जिद के सामने, सतीगेट, छत्रीचौक खड़े हनुमान के पास तथा गोपाल मंदिर के सामने वीडियो निगरानी के लिए उक्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। आवश्यकतानुसार कम या ज्यादा कैमरे भी लगाये जा सकते है।
    निविदा की धरोहर राशि के रूप में प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रंबंध समिति के नाम से डी.डी. ही मान्य की जावेगी। कार्य समाप्ति एवं संतोषजनक कार्य के उपरांत धरोहर राशि का डी.डी. संबंधित को वापस कर दिया जायेगा। निविदा के भावपत्र स्वीकार या अस्वीकार करने का अंतिम अधिकार प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर का होगा। इस संबंध में किसी की कोई आपत्ति मान्य नहीं की जायेगी। सीसीटीवी कैमरे के अनुभव प्राप्त संस्था को प्राथमिकता दी जायेगी। इस संबंध में अपने व्यवसाय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इच्छुक संस्था प्रमुख निविदा की शर्ते नियम आदि की जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

Leave a reply