बुवाई सम्बन्धी हर मदद की जाए, संभागायुक्त श्री ओझा ने विभागीय समन्वय समिति बैठक में दिए निर्देश
उज्जैन | संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने कृषि एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संभाग के सभी जिलों में किसानों को बुवाई सम्बन्धी हर मदद की जाए। उन्होंने कहा कि खाद, बीज आदि से सम्बन्धित कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। समय-समय पर कृषि आदि विभाग किसानों के खेत पर पहुंच कर उन्हें खेती सम्बन्धी आवश्यक जानकारियां दें। बताया गया कि अभी संभाग में लगभग 50 प्रतिशत क्षेत्र में खरीफ की बुवाई हुई है।
संभागायुक्त श्री ओझा आज बृहस्पति भवन में संभागीय अधिकारियों की समन्वय बैठक ले रहे थे। बैठक में अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार भार्गव, संयुक्त आयुक्त राजस्व श्री प्रतीक सोनवलकर, उपायुक्त श्री पवन जैन, सीईओ उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री अभिषेक दुबे सहित विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशासनिक परिसर के लिए अपनी जानकारी भेजें
संभागायुक्त श्री ओझा ने बताया कि संभागीय कार्यालयों के लिए विकास प्राधिकरण द्वारा प्रशासकीय परिसर बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए सभी संभागीय अधिकारी अपने कार्यालय के लिए स्थान एवं कमरों की आवश्यकता सम्बन्धी जानकारी प्राधिकरण के सीईओ श्री अभिषेक दुबे के पास भिजवाएं। जानकारी आगामी सोमवार तक भिजवा दी जाए।
वृक्षारोपण अभियान के लिए शाबाशी
संभागायुक्त श्री ओझा द्वारा 2 जुलाई को पूरे संभाग में वृक्षारोपण अभियान के सफल संचालन के लिये सभी सम्बन्धित विभागों को शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि अब सभी का दायित्व है कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा हो, जिससे अधिक से अधिक पौधे जीवित रहें।
संभाग को कुपोषणमुक्त बनाना है
संभागायुक्त ने कहा कि उज्जैन संभाग को कुपोषणमुक्त बनाना है। बच्चों में कुपोषण एक अभिशाप है। उन्होंने महिला बाल विकास, स्वास्थ्य आदि विभागों को निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में आवश्यक स्वास्थ्य जांच शिविर आदि आयोजित किए जाकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों से सतत रूप से फील्ड विजिट कर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
पानी की स्वच्छता परखें
संभागायुक्त ने कहा कि शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कई स्थानों पर पानी पीला आ रहा है। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि पानी की स्वच्छता सुनिश्चित की जाए तथा स्वच्छ पानी ही सप्लाई हो। पीएचई के अधिकारी ने बताया कि कई बार क्लोरीन डालने से पानी पीला हो जाता है, परन्तु वह अस्वच्छ नहीं होता।
लम्बित पेंशन प्रकरणों की जानकारी दें
श्री ओझा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित सभी लम्बित पेंशन प्रकरणों की जानकारी जल्दी से जल्दी उन्हें उपलब्ध कराएं, जिससे पेंशन प्रकरणों का समय पर निराकरण किया जा सके।
सांसद आदर्श ग्रामों में हों विकास कार्य
श्री ओझा ने निर्देश दिए कि संभाग के सभी जिलों के चयनित सांसद आदर्श ग्रामों में निरन्तर विकास एवं अन्य कार्य होते रहें, जिससे ये ग्राम सही मायने में आदर्श बन सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इन ग्रामों में जाकर ये सुनिश्चित करें कि वहां कार्य हो रहे हैं अथवा नहीं।
3.78 लाख टन प्याज की खरीदी
बैठक में जानकारी दी गई कि संभाग में 3.78 लाख टन प्याज की खरीदी की गई है। खरीदी हुई मात्रा में से 2.12 लाख टन का अभी परिवहन हो पाया है, शेष मात्रा का परिवहन किया जाना है। संभागायुक्त द्वारा यह कार्य शीघ्र ही कराए जाने के निर्देश दिए गए। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि जिन जिलों में अभी टोकन के आधार पर प्याज की खरीदी की जा रही है, वहां तौलने के लिये अतिरिक्त कांटे लगाए जाएं, जिससे कि कार्य जल्दी से जल्दी पूरा हो।
आवास मिशन की किश्तें समय से मिलें
बैठक में अपर आयुक्त श्री भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास मिशन के अन्तर्गत बहुत से हितग्राहियों को पहली किश्त मिलने के पश्चात बाद की किश्तें समय से नहीं मिल रही हैं। इस पर संभागायुक्त ने समय से किश्तें जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बाल हृदय उपचार योजना के अन्तर्गत बच्चों के ऑपरेशन शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
सभी कार्यालयों में लगे सीसीटीवी
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी संभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं।