top header advertisement
Home - उज्जैन << चारधाम मंदिर में भागवत कथा आज से

चारधाम मंदिर में भागवत कथा आज से


उज्जैन @ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चारधाम मंदिर में अखंड आश्रम ट्रस्ट की ओर से श्रीमद् भागवत कथा होगी। कथाव्यास महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरि महाराज 3 से 9 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक कथा सुनाएंगे। कथा के मुख्य यजमान देवकरण वेलवंशी, सरोज आर्से और अवधपुरी भोपाळे होंगे। जानकारी ट्रस्टी अशोक प्रजापत ने दी। 

Leave a reply