top header advertisement
Home - उज्जैन << अब सरकारी डिस्पेंसरी में भी मिलेगी प्रसूति की सुविधा

अब सरकारी डिस्पेंसरी में भी मिलेगी प्रसूति की सुविधा


Ujjain @ शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत डिस्पेंसरी की स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा किया जा रहा है। डिस्पेंसरी पर डिलीवरी भी हो सकेगी तथा सभी आवश्यक जांच होगी। इससे गर्भवती महिलाओं को अपने ही क्षेत्र में प्रसूती की सुविधा मिल सकेगी। 

       नानाखेड़ा क्षेत्र में मित्रनगर, देवास रोड पर आदर्श नगर, मक्सी रोड पर पंवासा, आगर रोड पर गायत्री नगर, छत्रीचौक व भैरवगढ़ डिस्पेंसरी का संचालन किया जा रहा है। यहां पर वर्तमान में स्टाफ व डॉक्टर का अभाव है। स्वास्थ्य विभाग अब इन डिस्पेंसरी को शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत सुविधाजनक बनाएगा। यहां पर डिलीवरी भी करवाई जाएगी। इसके लिए लेबर रूम बनाए जाएंगे। ट्रेंड स्टाफ को पदस्थ किया जाएगा। जांच की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। इससे चरक अस्पताल सहित अन्य प्रसूती केंद्र का भार कम होगा। सीएमएचओ वीके गुप्ता के अनुसार डिस्पेंसरी को सुविधाजनक बनाया जाएगा। यहां डिलीवरी की सुविधा शुरू की जा रही है। सभी आवश्यक जांच हो सकेगी। 

Leave a reply