top header advertisement
Home - उज्जैन << सुख शांति और समृद्धि के लिए निकला देवी का चल समारोह

सुख शांति और समृद्धि के लिए निकला देवी का चल समारोह


उज्जैन @ मांग समाज सकल पंच ने आषाढ़ी पूजा कर आराध्य देवी मरीमाता का चल समारोह निकाला। समाज प्रतिवर्ष आषाढ़ में अच्छी बारिश की कामना और समाजजनों की सुख शांति और समृद्धि के लिए देवी का चल समारोह निकालता है। समाज पदाधिकारियों ने बताया चल समारोह ठठेरा बाखल स्थित मरीमाता मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सिद्ध आश्रम स्थित प्राचीन मरीमाता मंदिर पहुंचा। इंदौर, महू, रतलाम महिला पुरुष बच्चों सहित लगभग 1 हजार लोग शामिल हुए। शाम को माता जी का भंडारा हुआ। जिसमें विभिन्न समाज के लेघों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

Leave a reply