बजट के अभाव में बंद हो सकती है डॉक्टर की कॉल ड्यूटी
Ujjain @ बजट के अभाव में जिला अस्पताल में कॉल डयूटी पर डॉक्टर के अस्पताल आने की व्यवस्था बंद होने की स्थिति में आ गई है। ऐसे में मरीजों को उपचार मिलने में परेशानी आ सकती है। वजह है जिन एम्बुलेंस से डॉक्टर को घर से अस्पताल लाया जाता है, उनके डीजल के लिए अस्पताल प्रशासन के पास में बजट ही नहीं है। हाल यह है कि रोकस से एक-एक हजार रुपए देकर डीजल डलवाया जा रहा है। पेट्रोल पम्प का पुराना भुगतान पेंडिंग हैं। कलेक्टर संकेत भोंडवे को नोटशीट भेजी गई थी। जिसमें एक लाख की स्वीकृति मिलना बताया जा रहा है, हालांकि रविवार शाम तक नोटशीट अस्पताल प्रशासन के पास में नहीं पहुंची थी। बताया जाता है कि सिविल सर्जन डॉ.एमएल मालवीय के अवकाश पर रहने के दौरान डॉ.एसएन भिलवार को प्रभार दिया था लेकिन उनके पास में फाइनेंशियल पॉवर नहीं थे। इस वजह से चेक जारी नहीं किए गए।