गुरूवर्या डाॅ. विद्युतप्रभाश्रीजी म.सा. का हुआ मंगल प्रवेश
उज्जैन। प.पू. गुरूवर्या डाॅ. विद्युतप्रभाश्रीजी म.सा. का मंगल प्रवेश रविवार को धूमधाम के साथ हुआ। प्रवेश के अवसर पर श्री अवंति पाश्र्वनाथ ट्रस्ट द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन रखा गया।
मनोज कौचर के अनुसार प्रातः 8.30 बजे दानीगेट स्थित प्रसिध्द प्राचीन जैन मंदिर श्री अवंति पाश्र्वनाथ से शोभायात्रा आरंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई छोटा सराफा स्थित श्री शांतिनाथ मंदिर पर पहुंची। जहां पर धर्मसभा का आयोजन हुआ। गुरूवर्या ने यहां प्रवर्तनकारी प्रवचनों में कहा कि उज्जैन की इस पावन धरती पर स्थित भगवान श्री अवंति पाश्र्वनाथ की प्रतिमा अनंतकाल प्राचीन एवं प्रभावशाली है। इस मूर्ति को बनाया नहीं गया है। महान व्यक्तित्व के धनी संत श्री सिध्दसेन दिवाकर द्वारा भक्ति के माध्यम से प्रकट किया गया था। संचालन एवं संयोजन आशीष सुराणा एवं मनोज कौचर द्वारा किया गया। धर्मसभा में बाबूलाल जैन, अनिल जैन कालूहेड़ा, पुखराज चैपड़ा, चंद्रशेखर डागा, निर्मल सकलेचा, तरूण डागा, हर्ष चैपड़ा आदि उपस्थित थे।