भाजयुमो नगर अध्यक्ष की दौड़ में आप्टे, काले और सांखला आगे
उज्जैन। भाजयूमो उज्जैन नगर की घोषणा इस सप्ताह में होगी। लंबी खींचतान के बाद प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने 14 जिलों की घोषणा पहले कर दी अब बाकी जिलों की घोषणा इस हप्ते होगी। उज्जैन नगर अध्यक्ष पर 1 दर्जन दावेदारो की दावेदारी हुई थी। जिसमें कई दावेदारों को आज की युवा टीम ने नकारते हुए घर बैठाना ही उचित समझा। इन सभी 1 दर्जन दावेदारो को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 3 नामों की पैनल प्रदेश कार्यालय भोपाल भेज दी गई है। जिनमें वीरेंद्र काले, दिनेश साँखला, अमेय आप्टे के नाम हैं। वीरेन्द्र काले का नाम भाजपा नगर अध्यक्ष इकबाल गाँधी के करीबी होने के कारण रखा गया है। वहीं दिनेश साँखला का नाम साँसद चिन्तामणि मालवीय और दक्षिण के विधायक मोहन यादव की ओर से मजबूती से रखा गया है। दिनेश साँखला ने युवा लॉबी जोड़ी है इसी कारण इनका नाम मजबूत स्थिति में रखा गया है। इसी तरह अमेय आप्टे का नाम मंत्री पारस जैन और हाल ही में नवनियुक्त प्रदेश महामन्त्री के पी झाला की ओर से रखा गया है। अमेय आप्टे ने एबीवीपी छात्र नेता होने के कारण पैनल में स्थान पाया है। संभवतया इस सप्ताह तीनों दावेदारो में से किसी एक के नाम की घोषणा नगर अध्यक्ष पद पर हो सकती है।