समाज की धर्मशाला के लिए घर-घर जाकर मांगेंगे सहयोग
श्री चिडार समाज की बैठक में हुआ कार्यकारिणी का विस्तार-परिचय सम्मेलन की हुई समीक्षा
उज्जैन। श्री चिडार समाज की बैठक का आयोजन रविवार को हुआ जिसमें पारिवारिक परिचय सम्मेलन की समीक्षा हुई और समाज की धर्मशाला निर्माण को लेकर चर्चा की गई। इस हेतु समाजजनों से घर-घर जाकर सहयोग मांगने का निर्णय लिया गया। साथ ही समाज की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।
संगठन सचिव धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार चामुंडा माता चैराहा स्थित सावन भादौ बिजासन माता मंदिर में समाज के अध्यक्ष नरेश आठिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक रामेश्वर गोईया तथा सचिव शिवनारायण धंधेरे, देवीसिंह पंवार, पवन बिसरोतिया को बनाया गया। इस अवसर पर प्रभुलाल चित्तौड़िया, किशोर शेरा, रामकिशन भरतरिया, रामेश्वर गोईया, संतोष ब्राह्मनिया, सुरेश कुमेरिया, कमलेश धंधेरे, नरेन्द्र धंधेरे, प्रेमनारायण बरहा, संजय आठिया, राजेश आठिया, दिलीप गेहलोत आदि उपस्थित थे।