top header advertisement
Home - उज्जैन << मम्मी डांटे तो 100 डायल बुला सकता हूं

मम्मी डांटे तो 100 डायल बुला सकता हूं



नन्हें मुन्ने बच्चों ने थाने पहुंचकर किया पुलिस से सवाल, पुलिसकर्मियों को चाॅकलेट और फूल देकर बनाया मित्र
उज्जैन। रविवार को नन्हे-मुन्ने बच्चो ने माधव नगर थाने पहुंचकर पुलिस के प्रति अपनी जिज्ञासा शांत की। टी आईं महेंद्र सिंह परमार ने सभी बच्चो के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें पुरे थाने का भ्रमण करवाकर पुलिस गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर बच्चो ने सभी पुलिस जवानों को चॉकलेट और फूल देकर फ्रेंड बनाया।
प्रिया नांदेचा के अनुसार पुलिस जवान ने बच्चों को डायल 100 के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि जब कही कोई किसी को परेशान करता है तो वो अपने फोन से 100 डायल करके हमें सुचना दे सकता है। नन्हे अरनव नांदेचा ने सवाल किया क्या मै भी घर जाकर मम्मी के डांटने पर 100 डायल कर सकता हूँ, तभी टी आई परमार ने बच्चो को समझते हुए सुरक्षित रहने एवं माता पिता का कहना मानने की सलाह दी। उन्होंने नन्हे बच्चो से हाथ मिलकर यह भी आश्वाशन दिया कि अब पुलिस भी उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं। इस अवसर पर मास्टर अरनव, ईशान, मनाल, संवर, आद्रा, अद्वित, अमायरा, तानिषि आदि बच्चे मौजूद थे।

Leave a reply