top header advertisement
Home - उज्जैन << जगन्नाथपुरी यात्रा की स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई को रवाना होगी

जगन्नाथपुरी यात्रा की स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई को रवाना होगी


 

      उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले के 265 यात्रियों को श्री जगन्नाथपुरी की यात्रा के लिये 4 जुलाई को स्पेशल ट्रेन से तीर्थ दर्शन के लिये रवाना किया जायेगा। यात्रा की वापसी 9 जुलाई को होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विकास श्री संदीप जीआर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के लिये जिले से कुल 515 व्यक्तियों के द्वारा आवेदन नगरीय एवं ग्रामीण निकायों तथा एनआईसी के पोर्टल पर ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हुए थे। ऑनलाइन में दर्ज आवेदनों में से कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से 265 व्यक्तियों का चयन किया गया। इनमें 26 की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई। जिन व्यक्तियों का चयन नहीं हुआ है वे सम्बन्धित निकाय या ग्रामीण निकायों में आगामी यात्रा के लिये आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, जो मान्य किये जायेंगे।

Leave a reply