इन्द्रधनुष अभियान की बैठक आज
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आगामी 7 जुलाई से 14 जुलाई तक मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का चतुर्थ चक्र आयोजित किया जायेगा। इस अभियान के सुचारू संचालन एवं विभागीय समन्वय के लिये जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में 3 जुलाई सोमवार को सुबह 10 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित की जायेगी।