top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन संभाग में लगाए गए 45 लाख से अधिक पौधे, पूरे प्रदेश में हुआ वृहद वृक्षारोण

उज्जैन संभाग में लगाए गए 45 लाख से अधिक पौधे, पूरे प्रदेश में हुआ वृहद वृक्षारोण


 

संभागायुक्त श्री ओझा ने सियाघाट एवं ग्राम दावठा में वृक्षारोपण किया

उज्जैन । पूरे प्रदेश में नर्मदा नदी के क्षेत्र में आज रविवार को हुए वृहद वृक्षारोपण के अंतर्गत उज्जैन संभाग में निर्धारित लक्ष्य 45 लाख से अधिक पौधे लगाए गए। उज्जैन संभाग के केवल देवास जिले में नर्मदा नदी का क्षेत्र होने से संभागायुक्त श्री एम बी ओझा के निर्देशन में वहां लक्ष्य से अधिक पौधे रोपे जाकर रिकार्ड बनाया गया।

संभागायुक्त श्री ओक्षा सबसे पहले कन्नौद क्षेत्र के सिया घाट पहुंचे। यहां उन्होंने वृक्षारोपण किया। उन्होंने वन क्षेत्र में आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर वन संरक्षक उज्जैन श्री अन्ना गिरी भी उनके साथ थे।

इसके पश्चात श्री ओझा खातेगांव क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम दावठा पहुंचे। यहां मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि थे। मंत्री श्री पटवा एवं संभागायुक्त श्री ओझा ने यहां वृक्षारोपण किया। कलेक्टर देवास श्री आशीष सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा भी वहां वृक्षारोपण किया गया। यहां पर पूरे क्षेत्र में सीताफल के पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर संभागायुक्त ने कहा कि वृक्षारोपण एक महान यज्ञ है, जिससे सभी का कल्याण होता है।  उन्होंने कहा कि इसके पश्चात पौधों की इस प्रकार देखभाल की जाए, जैसी बच्चों की की जाती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्वेच्छा से वृक्ष सेवक बनाए गए हैं, जो इन पौधों की निरंतर देखभाल करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित सभी को बधाई दी। 

Leave a reply