top header advertisement
Home - उज्जैन << शौकिया सिंगर्स आज दिखाएंगे अपनी गायकी का जादू

शौकिया सिंगर्स आज दिखाएंगे अपनी गायकी का जादू



विक्रम कीर्ति मंदिर के आॅडिटोरियम में होगा म्यूजिकल जर्नी विथ मानसून का आयोजन
उज्जैन। नाॅन प्रोफेशनल सिंगर्स की संस्था सिंगर्स क्लब इंडिया के बैनर
तले आज रविवार को शाम 6.30 बजे म्यूजिकल जर्नी विथ मानसून प्रोग्राम
विक्रम कीर्ति मंदिर के ओपन ऑडिटोरियम में होगा। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर
और प्रबंधक फिल्मी तराने सुनाएंगे।
इस आयोजन में 35 से ज्यादा स्थानीय शौकिया सिंगर्स अपनी गायकी का जादू
मंच से बिखेरेंगे। एमआईटी के प्रो. मुकेश शिंदे के अनुसार पाॅलीटेक्निक
काॅलेज के प्रो. गिरीश मकवाना, शक्तिसिंह सक्तावत, इंजीनियर ब्रजेशसिंह
गौर, गवर्नमेंट हाॅस्पिटल में पदस्थ डाॅ. महेश नागर, इंटरप्रेन्योर अनिल
खरे, डे केयर सेंटर के डायरेक्टर डाॅ. पिंकेश डफरिया, उज्जैन दुग्ध संघ
के प्रोडक्शन मैनेजर आर.पी. सिंह, कॅरियर एक्सपर्ट अजय राणा, पत्रकार
धीरज गोमे सहित अन्य गायक इस मंच पर स्वरों की तरंगे छेड़ेंगे। प्रो.
शिंदे के अनुसार गायकी एक थैरेपी है जिससे कई रोगों के इलाज संभव हैं यह
डिप्रेशन से निकलने का एक जरिया है। संस्था में प्रसिद्द डॉक्टर,
इंजीनियर, मैनेजर है जो उम्दा नॉन प्रोफेशनल सिंगर्स भी है यह सभी
सिंगर्स क्लब इण्डिया के बैनर तले अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।
प्रोग्राम में कई आकर्षक उपहार और लक्की ड्रा भी होंगे।

Leave a reply