प्रवेशोत्सव पर श्रेष्ठ अंक प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान
उज्जैन। इंदिरा नगर स्थित संत बालीनाथ एज्यूकेशन मिशन के अंतर्गत भारती प्राइमरी और मिडिल स्कूल में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।
संचालक लालचंद्र गोमे के अनुसार इस अवसर पर नीरज खुजनेरी, भावना खुजनेरी, प्रणय जैन, राजेश गोमे, ओमप्रकाश नागवंशी, रेखा उपाध्याय, ज्योति कुर्मी, सीमा परमार, आयुषी सिसौदिया, रंजीता साहू, नंदनी शर्मा, माया जाटवा आदि उपस्थित थीं।