top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से मिली मदद

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से मिली मदद


युवा उद्यमी आकिब ने अपनी इंजन वर्कशॉप को नई ऊंचाई दी 

उज्जैन | प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना द्वारा ढेरों ऐसे युवा हैं, जो नवउद्यम की ओर अग्रसर हुए हैं। स्वयं के साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार दे रहे हैं। ऐसे ही एक युवा उज्जैन के आकिब नागौरी हैं, जिन्होंने इस योजना से मिली वित्तीय मदद से अपनी इंजन ओवरआइलिंग वर्कशॉप को को नये आयाम दिये हैं। बीई मैकेनिकल उत्तीर्ण आकिब को उनकी वाहन  इंजन मरम्मत वर्कशॉप को विस्तार देने के लिये वित्त पोषण की आवश्यकता थी। इस जरूरत को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने पूरा किया है।
    पूर्व में युवा आकिब की दौलतगंज में छोटी-सी थ्रीव्हीलर इंजन ओवरऑइलिंग वर्कशॉप थी। इस वर्कशॉप में सभी वाहनों के इंजन कार्य के लिये आधुनिक मशीनों की आवश्यकता थी। आकिब ने वर्ष 2012 में मैकेनिकल ट्रेड में बीई किया इसके बाद उन्होंने अपनी वर्कशॉप में सभी वाहनों का कार्य करने की सोच बनाई, जिससे उनको ज्यादा से ज्यादा आय प्राप्त हो सके। कार्य विस्तार के लिये उन्हें बड़ी मात्रा में राशि की आवश्यकता थी, जो उनके लिये संभव नहीं था। इसी बीच उनका सम्पर्क जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र कार्यालय में अधिकारियों से हुआ। अधिकारियों द्वारा आकिब को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ लेने हेतु परामर्श दिया गया। इस योजना में 10 लाख रूपये से लेकर एक करोड़ रूपये तक की राशि युवा उद्यमी को प्रोजेक्ट अनुसार उपलब्ध कराई जाती है।
    28 वर्षीय आकिब द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत ऋण के लिये आवेदन किया गया। उनके प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिलने पर बैंक ऋण की राह प्रशस्त हुई। उन्हें वर्ष 2015 में 16 लाख 32 हजार रूपये का वित्त पोषण इस योजना के तहत शासन द्वारा किया गया। उन्हें ढाई लाख रूपये अनुदान भी प्राप्त हुआ। यहीं से आकिब की सोच के मुताबिक वर्कशॉप के विस्तार की राह तैयार हो गई। उन्होंने उच्च स्तरीय मशीनें मंगवाई। वर्कशॉप परिसर को भी नये सिरे से तैयार किया। आकिब की वर्कशॉप में अब सभी वाहनों के इंजन के कार्य किये जाते हैं। इसके लिये आकिब द्वारा ब्लॉक बोरिंग, हेड स्टेण्ड कटिंग, हेड ड्रेसर जैसी मशीनें रोहतक हरियाणा से मंगवाई। उन्होंने पूर्व के छोटे वर्कशॉप परिसर में पांच लाख रूपये खर्च कर उसे विस्तार दिया। 
    अब आकिब अपनी वर्कशॉप में अपने पिता तथा एक वर्कर के साथ पूरी लगन और मेहनत से कार्य करते हुए अपने तथा परिवार को समृद्धि की दिशा में ले जा रहे हैं। वे इस प्रकार की योजनाओं के लिये शासन को धन्यवाद कहना नहीं भूलते हैं, जिनकी बदौलत आज प्रदेश के ढेरों युवा उद्यमी बन चुके हैं। साथ ही औरों को भी रोजगार दे पाने में समर्थ बने हैं।
    मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 18 से 40 वर्ष आयु के व्यक्तियों को 10 लाख से एक करोड़ रूपये तक की राशि उपलब्ध कराई जाती है। इसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। परियोजना की पूंजी लागत का 15 प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में होता है। उद्यमियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाती है।

Leave a reply