उज्जैन में समर्थन मूल्य पर 83 हजार टन प्याज खरीदे
Ujjain @ समर्थन मूल्य आठ रुपए में सरकार ने 25 दिन में जिले में 83049 टन प्याज खरीदे। इसके बदले 66.49 करोड़ रुपए खर्च किए। पांच जून से शुरू हुई खरीदी के लिए आठ केंद्र बनाए गए थे। सबसे ज्यादा 22810 टन कृषि उपज मंडी उज्जैन में और सबसे कम 4111 टन नागदा में खरीदी की गई। डीएमओ राकेश हेडाऊ के अनुसार इसमें से 13500 टन खुली नीलामी में व्यापारियों ने खरीदे।