मतदाताओं को जोड़ने के लिए आज से शुरू होगा महाअभियान
Ujjain @ ऐसे युवा, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और उनके नाम मतदाता सूची में जुड़ने से रह गए हैं। उनके लिए एक विशेष अभियान 1 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। जिला स्तर पर नोडल अधिकारी स्वीप तथा तहसील स्तर पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, जनपद पंचायत सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय और प्राचार्य हायर सेकेण्डरी स्कूल इस अभियान के संबंध में प्रचार-प्रसार करेंगे। कॉल सेन्टर 1950 नंबर पर मतदाताओं को आवेदन भरने और प्रस्तुत की जानकारी दी जाएगी।