2 जुलाई को अंगारेश्वर मंदिर क्षैत्र में होगा पौधारोपण
Ujjain @ दो जुलाई को प्रदेश में होने वाले पौधारोपण अभियान के तहत वन विभाग ने शहर की 20 आरा मशीनों के संचालकों को भी जोड़ा है। वन मंडलाधिकारी के अनुसार आरा मशीन संचालक अंगारेश्वर मंदिर क्षेत्र में पौधे लगाएंगे व उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेंगे। दो जुलाई के पौधारोपण अभियान की तैयारी के क्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं, नागरिकों, किसानों को जोड़ा जा रहा है। संस्था रुपांतरण के राजीव पाहवा इस पूरे अभियान समन्वयक की भूमिका निभा रहे हैं। उनके माध्यम से शहर की शैक्षणिक संस्थाएं, सामाजिक और सार्वजनिक संगठन भी इसमें हाथ बंटाने के लिए आगे आए हैं। खासकर रासेयो, रोटरी क्लब, गायत्री परिवार शामिल है।