12 जुलाई को 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
Ujjain @ तेल कंपनियों द्वारा रोज रेट बदलने के समय में परिवर्तन सहित अन्य मांगों को लेकर शहर व जिले सहित देशभर के पेट्रोल पंप 12 जुलाई को 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे। पंप संचालक इस दौरान न तो पेट्रोल-डीजल का विक्रय करेंगे और न ही इनकी खरीदी करेंगे। नईदिल्ली में हुई ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 16 जून से रोज रेट बदलने का नियम लागू किया है। इसमें हर दिन रेट कम हो रहे हैं। इससे होने वाला घाटा भी तेल कंपनियों की बजाय पंप संचालकों को भुगतना पड़ रहा है। घाटा कंपनी द्वारा वहन किया जाए।