top header advertisement
Home - उज्जैन << 5 जुलाई तक बंद रहेगा दवा बाजार, साफ्टवेयर होंगे अपडेट

5 जुलाई तक बंद रहेगा दवा बाजार, साफ्टवेयर होंगे अपडेट


Ujjain @ माधवनगर क्लब रोड स्थित होलसेल दवा बाजार सहित जिले की 100 होलसेल दुकानों पर 30 जून से 5 जुलाई तक साफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा। जिसमें 10 हजार प्रोडक्ट का अलग-अलग कोड डाला जाएगा। इस दौरान दवाई सप्लाई का काम बंद रहेगा। इससे मेडिकलों पर दवाइयों का संकट खड़ा हो सकता है। 

       मेडिकल संचालकों का मानना है कि दो या तीन दिन बाद मेडिकल पर स्टाक खत्म हो जाएगा। मप्र केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि इमरजेंसी की दवाइयों की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इन दवाइयों को मेडिकलों को उपलब्ध करवाया जाएगा। होल सेल व्यापारियों की बैठक में निर्णय लिया कि 5 जुलाई तक साफ्टवेयर अपडेशन का कार्य पूर्ण किया जाएगा। 

Leave a reply