उमर खान ने लिखाये झूठे नाम, एसपी तथा आईजी के नाम ज्ञापन सौंपकर की निष्पक्ष जांच की मांग
उज्जैन। 29 जून को पाकीजा शो रूम के सामने उमर खान पिता इब्राहीम पर गोली चलाने वाले किशोर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। बावजूद इसके उमर ने घटना में ईश्वर शर्मा, आनंद शर्मा एवं मुकेश नामक व्यक्ति के नाम झूठे दर्ज करवा दिये।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों ने कहा कि उमर खान एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, इसके विरूध्द अनेकों गंभीर प्रकरण उज्जैन एवं इंदौर के थानों में दर्ज है। उक्त व्यक्ति चैनल के नाम से धोखाधड़ी कर लाखों रूपया आॅपरेटरों से हड़पने पर धारा 420 के प्रकरण में जिला न्यायालय द्वारा चार वर्ष की सजा भी दी जा चुकी है। उमर खान द्वारा ईश्वर शर्मा एवं एक अन्य के विरूध्द पूर्व में भी थाना माधवनगर में 307 का झूठा नाम दर्ज करवाया था जांच हुई तो मामले में माधवनगर थाना द्वारा खात्मा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उमर द्वारा खाराकुआ थाने में 2 फरवरी 14 को ईश्वर शर्मा एवं एक अन्य के विरूध्द झूठा प्रकरण दर्ज करवाया था। इसमें भी जांच के बाद खात्मा किया गया। 29 जून को घटित घटना के समय भी ईश्वर शर्मा अपने परिवार के साथ पासपोर्ट बनवाने हेतु पासपोर्ट कार्यालय भोपाल में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक उपस्थित था। 1.30 बजे लंच होने पर राजहंस भोजनालय भोपाल में परिवार के साथ भोजन करने गया था। उक्त दोनों स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनकी फुटैज जांच हेतु प्राप्त करके सत्यता की पुष्टि की जा सकती है। एसपी तथा आईजी के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग की कि आपराधिक रिकार्ड वाले व्यक्ति के द्वारा झूठे एवं षड़यंत्रपूर्वक व्यापारियों के नाम दर्ज करवाने की जांच कर प्रार्थी के परिजनों को न्याय दिलाया जाए।