फरार आरोपियों ने की महिला सरपंच की शिकायत
उज्जैन। बड़नगर तहसील के ग्राम उमरिया की महिला सरपंच जनीताबी के खिलाफ
मारपीट के मामले में फरार आरोपियों द्वारा झूठी शिकायत का मामला सामने
आया है। आरोपी महिला सरपंच ने आरोप लगाया है कि आरोपी पंचायत में उन्हें
काम नहीं करने देना चाहते इसलिए झूठी शिकायतें कर रहे हैं। वह भी तब जब
वे खुद फरारी काट रहे हैं।
जनीताबी पति करामत के अनुसार उमरिया में मारपीट के मामले में मुबारिक
पटेल, इमरान, अफसर, युसुफ पटेल फरार चल रहे हैं। इन सभी ने फरारी के
दौरान ही चुनावी रंजिश निकालने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष
शिकायत की है जिससे कि पंचायत में विकास कार्य रूक जाए और वे यह सिध्द कर
सकें कि पंचायत के लोगों ने गलत महिला को वोट देकर जिताया।