top header advertisement
Home - उज्जैन << सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दंत चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दंत चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग


उज्जैन। भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दंत चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु दंत चिकित्सक संगठन ने एक ज्ञापन संभागायुक्त को सौंपा। ज्ञापन सौंपकर मांग की कि मध्यप्रदेश में 10 हजार दंत चिकित्सक बेरोजगार है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कुल 334 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है जिन पर दंत चिकित्सक की नियुक्ति नहीं है।

दंत चिकित्सक संगठन के अध्यक्ष डाॅ. गोविंद सिंह के अनुसार संभागायुक्त से कहा कि मध्यप्रदेश में दंत चिकित्सकों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। चिकित्सक की प्रतिष्ठित पदवी प्राप्त करने के बाद भी मध्यप्रदेश में 10 हजार दंत चिकित्सक बेरोजगार हैं तथा प्रत्येक वर्ष 1400 नए दंत चिकित्सक डिग्री प्राप्त कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में कुल 162 पद दंत चिकित्सक के लिये तथा 50 दंत रोग विशेषज्ञ के लिए स्वीकृत हैं जिनमें से 35 बीडीएस तथा 46 विशेषज्ञ के पद रिक्त हैं। डाॅ. गोविंद सिंह, डाॅ. संजय जोशी, डाॅ. प्रवीण सक्सेना, डाॅ. सचिन त्रिवेदी आदि ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि भारत सरकार की इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टेंडर्डस गाईडेंस आॅफ कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर्स के अनुसार प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक नियमित दंत चिकित्सक होना अनिवार्य है। मध्यप्रदेश में कुल 334 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है जिन पर दंत चिकित्सक नियुक्ति नहीं है। इसके अलावा आरबीएसके शहरी स्तर पर 120 मोबाईल हेल्थ टीम का गठन किया जाना है। जिन पर एक-एक डेंटिस्ट के पद स्वीकृत हैं। कुल मिलाकर वर्तमान स्थिति में मध्यप्रदेश में 535 पद रिक्त हैं इन पदों पर दंत चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए।

Leave a reply