क्षिप्रा किनारे पर गायत्री परिवार लगाएगा 1 हजार पौधे
उज्जैन। वृक्षगंगा अभियान के तहत गायत्री परिवार कल 2 जुलाई को 1000 पौधे लगाएगा। क्षिप्रा किनारे वृह्द वृक्षारोपण के लिए वन विभाग ने रेत घाट प्रशांतिधाम के पास गायत्री परिवार द्वारा वृक्षारोपण, संरक्षण, संवर्धन के लिए जमीन आरक्षित की है वृक्षगंगा अभियान के तहत यहीं पर 1000 पौधे लगाए जाने हैं।
प्रचार प्रसार सेवक देवेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार रविवार को आषाढ़ शुक्ल पक्ष नवमी को सुबह 9 से 10.30 बजे तक तरू पुत्र, तरू मित्र योजना के अंतर्गत नागरिकों द्रारा पुत्रवत या मित्रवत पौधे लगाए जाएंगे तथा इनके संरक्षण, संवर्धन का संकल्प लिया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डाॅ. शशिकांत शास्त्री ने नगरवासियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़े और वृक्षारोपण करने के लिए पधारें। स्थल तक पहुंचने के लिए प्रशांतिधाम मंदिर के सामने वाहन पार्क करके 100 मीटर क्षिप्रा किनारे पहुंचना है।