राष्ट्र उत्थान व उत्तम वृष्टि की कामना को लेकर सवा लाख नवकार जाप कल
उज्जैन। राष्ट्र कल्याण एवं उत्तम वर्षा की कामना को लेकर चातुर्मास प्रारंभ होने से पूर्व श्वेतांबर जैन समाजजन सवा लाख नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप करेंगे। खाराकुआ स्थित श्री हीरविजय सूरिश्वर बड़ा उपाश्रय मंदिर पर गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागरजी, आचार्य नंदीवर्धनसागर एवं आचार्य हर्षसागर महाराज की निश्रा में सैकड़ों समाजजन रविवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सवा लाख नवकार मंत्रों का जाप करेंगे।
पेढ़ी ट्रस्ट अध्यक्ष विमल पगारिया व सचिव राजेश पटनी के अनुसार श्वेतांबर जैन समाज की चातुर्मासिक आराधना 8 जुलाई से आरंभ होगी। इससे पूर्व त्रिआचार्यों की निश्रा में समस्त समाजजन राष्ट्र उत्थान, उत्तम वृष्टि व सर्वजीवों की सुखसाता निमित्त नवकार मंत्र का जाप करेंगे।