मंडी में नीलामी में बिका 5 हजार मीट्रिक टन प्याज
2 हजार मीट्रिक टन जाएगा मोतिहारी बिहार
उज्जैन। शासन द्वारा समर्थन मूल्य 8 रूपये प्रतिकिलो पर किसानों से खरीदे गए 5 हजार मीट्रिक टन प्याज को शुक्रवार को मंडी में खुली नीलामी में व्यापारियों द्वारा खरीदा गया।
मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार शासन के निर्देशानुसार मंडी में कलेक्टर संकेत भोंडवे, अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे, जिला खाद्य अधिकारी आर.के.वायकर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) क्षितिज शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक दिलीप सक्सेना, नायब तहसीलदार मूलचंद जूनवाल, जिला विपणन अधिकारी राकेश हेडाव, मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधक गजराज सिंह पंवार, मंडी सचिव ओ.पी.शर्मा, मंडी संचालक गण शोभाराम मालवीय एवं कमल सिंह पटेल की उपस्थिति में नीलामी हुई। खुली नीलामी में उच्चतम बोली के आधार पर 220 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से प्रदीप ट्रेडर्स द्वारा एक रेक जिसका वजन 2 हजार मीट्रिक टन खरीदा जो कि मोतिहारी बिहार भेजा जायेगा। इसी प्रकार इकरार हुसैन द्वारा 1500 मे.टन 215 रू., धीरज ट्रेडिंग द्वारा 500 मे.टन 210 रू., प्रमोद पाटीदार द्वारा 500 मे.टन 210 रू. एवं अब्दुल अजीज द्वारा 500 मे.टन 212 रू. प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा गया। कुल 5 हजार मीट्रिक टन प्याज 30 जून को व्यापारियों द्वारा मंडी से खरीदा गया।