उमर खान के परिजनों ने दी चेतावनी-24 घंटे में नहीं पकड़े आरोपी तो थाने पर बैठेंगे भूख हड़ताल पर
परिजनों ने किया थाने का घेराव, कहा असली आरोपियों को पकड़ो
उज्जैन। केबल आॅपरेटर उमर खान पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को परिजनों ने माधवनगर थाने का घेराव किया। परिजनों ने मांग की कि आरोपियों की अगर 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिवार थाने के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेगा।
शुक्रवार को माधवनगर थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस से कहा कि उमर खान पर हमला करने वाले नाबालिग किशोर का बयान पुलिस के सामने झूठा साबित हो गया है। उसने जो गर्लफ्रेंड के सामने उमर खान द्वारा मारपीट की कहानी गढ़ी थी वह झूठी निकली। पुलिस भी जान चुकी है कि हमला करने वाले दो युवक थे। परिजनों ने कहा कि दोषियों को गिरफ्तार करो अन्यथा हम थाने के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।