top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्यटन निगम के स्‍वामित्‍व में आया होटल लेकव्‍यू अशोका

पर्यटन निगम के स्‍वामित्‍व में आया होटल लेकव्‍यू अशोका


 

उज्जैन । भोपाल में श्‍यामला हिल्‍स स्थित इंडियन टूरिज्‍म डेवलपमेंट कार्पोरेशन के होटल लेकव्‍यू अशोका को अब मध्‍यप्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित किया जायेगा। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय में हुए एमओयू से होटल लेकव्‍यू अशोका मध्‍यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्णत: स्‍वामित्‍व में आ गया है। भविष्‍य में इसका नाम "होटल लेकव्‍यू" होगा।

मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में स्‍वयं पहल कर भारत सरकार को पत्र लिखा था। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान, पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्‍द्र पटवा एवं पर्यटन निगम के अध्‍यक्ष श्री तपन भौमिक ने इस निर्णय का स्‍वागत करते हुए पर्यटन निगम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

प्रतिष्ठित होटल लेकव्‍यू अशोका 3 स्‍टार श्रेणी का है। इसमें 4 सूइट, 39 डीलक्‍स रूम, स्‍वीमिंग पूल, रेस्‍टोरेंट आदि सुविधाएँ उपलब्‍ध हैं। होटल की प्रमुख विशेषता यह है कि यहाँ से बड़े तालाब का बड़ा ही सुन्‍दर नजारा दिखता है।

Leave a reply