top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश में अब तक 6047764.96 क्विंटल प्याज की खरीदी

प्रदेश में अब तक 6047764.96 क्विंटल प्याज की खरीदी


उज्जैन । राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्याज के बम्पर उत्पादन को देखते हुए प्याज उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाने के उद्देश्य से 8 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज की खरीदी की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में 6047764.96 क्विंटल प्याज की खरीदी खरीदी केन्द्रों के जरिये की जा चुकी है।

प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, तुअर और मसूर की खरीदी निरंतर जारी है। आज शाम की स्थिति में 778751.24 क्विंटल मूंग, 75476.65 क्विंटल उड़द, 303110.6 क्विंटल तुअर और 120000 क्विंटल मसूर की खरीदी की जा चुकी है।

Leave a reply