top header advertisement
Home - उज्जैन << दानदाता श्री झालानी ने महाकाल मन्दिर को संचार सामग्री दान की

दानदाता श्री झालानी ने महाकाल मन्दिर को संचार सामग्री दान की


 

      उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में मुम्बई निवासी श्री गौरीशंकर झालानी ने विभिन्न संचार सामग्री दान में भेंट की। श्री झाला की ओर से सामग्री श्री दिनेश दिग्गज ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत को भेंट की। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ एवं श्री एसपी दीक्षित उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि संचार सामग्री में प्रोटोकॉल एवं भस्म आरती काउंटर के लिये वेब कैमरा, सामान्य भस्म आरती काउंटर के लिये वेब कैमरा, भगवान महाकाल की सवारी का वेब साइट पर सीधे प्रसारण के लिये आईपी कैमरा, स्थापना शाखा के लिये कीबोर्ड, प्रात: भस्म आरती परमिशन की चैकिंग के लिये बारकोड स्केनर तथा भगवान महाकाल को लगने वाले भोग के लिये इलेक्ट्रॉनिक इंडक्शन चूल्हा शामिल है। प्रशासक श्री रावत ने दानदाता को शुभकामनाएं दी।            

Leave a reply