मछली पालन के लिए तालाब बनाने वालो को मिलेगा अनुदान
उज्जैन । मछली पालन के लिए अपनी भूमि पर नवीन तालाब निमार्ण करने वाले सभी वर्गो के लोंगो को अनुदान मिलेगा। निमार्ण ईकाई लागत 7 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर पर 50 प्रतिशत (3.50 लाख रूपये ) अनुदान मिलेगा। अनुदान अधिकतम 2 हेक्टेयर के तालाब पर देय होगा।
अब तक निजी भूमि में नवीन तालाब निमार्ण ईकाई लागत 3 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर थी। जिस पर सामान्य वर्ग को 20 प्रतिशत अधिकतम 60 हजार रूपये, अनुसूचित जाति, जनजाति को 25 प्रतिशत अधिकतम 75 हजार रूपये अनुदान की पात्रता थी। यह अनुदान अधिकतम 5 हेक्टेयर के तालाब निमार्ण पर देय था।